ईरानी राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर क्रैश और उनकी मौत की खबर का असर शेयर बाजार पर भी दिखाई दिया है.
ईरानी राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश की खबर के बाद पहले से गिरावट में कारोबार कर रहे स्टॉक मार्केट ने अचानक से तगड़ा झटका दिया है.
इस घटना के बाद रविवार को इसका प्रमुख इंडेक्स Tedpix 2.68 फीसदी या 58,058 अंक की भारी गिरावट के साथ 21,06,439 के स्तर पर पहुंच गया.
Tehran Stock Market जितना पूरे सप्ताह में नहीं टूटा, उतना राष्ट्रपति की मौत की खबर के बाद फिसला, बता दें कि बीते एक सप्ताह में Tedpix में 2.52 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते शनिवार को भी बाजार ने बड़ी गिरावट देखी थी और टेडपिक्स 10,800 अंक फिसल गया था,
ईरान भारत का महत्वपूर्ण रणनीतिक, व्यापारिक और ऊर्जा साझादीर है और दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के रहते हुए India-Iran Relation और भी मजबूत हुए
भारत ने 10 सालों के लिए ईरान का चाबहार पोर्ट ऑपरेट करने के लिए 120 मिलियन डॉलर में तेहरान के साथ एग्रीमेंट किया है.
भारत अपनी जरूरत का 85 फीसदी के करीब क्रूड ऑयल आयात करता है और ईरान से भी देश Crude Oil आयात करता है.
इसके अलावा भी भारत ईरान से कई तरह के अन्य सामान खरीदता है. इसमें सूखे मेवे, केमिकल और कांच के बर्तन प्रमुख तौर पर शामिल हैं.
वहीं बात करें भारत से ईरान को निर्यात की जाने वाली चीजों की, तो बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, Iran बासमती चावल का बड़ा आयातक देश है.
इसके साथ ही भारत चाय, कॉफी और चीनी भी ईरान को बेचता है. फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में भारत और ईरान के बीच 2.33 अरब डॉलर का कारोबार हुआ था.