LIC के शेयरों ने मचाया धमाल, 5 दिनों में 86,000 करोड़ से ज्यादा...

बीते सप्ताह शेयर की प्रमुख इंडेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 490.14 अंक या 0.67 फीसदी की गिरावट में रहा. 

इस बीच एलआईसी का शेयर (LIC Stock) 14 फीसदी तक उछला और निवेशकों को महज पांच दिन में 86,146.47 करोड़ रुपये की कमाई करा दी.

सेंसेक्स की टॉप-10 वैल्यूएवल कंपनियों में से चार के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बढ़ोतरी दर्ज की गई और इन कंपनियों का कुल मार्केट कैप सामूहिक रूप से 2.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया. 

वहीं दूसरी ओर छह कंपनियां ऐसी थीं, जिनमें पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स की सामूहिक रूप से दौलत 1,06,631.39 करोड़ रुपये घट गई. 

अपने निवेशकों पर पैसों की बरसात करते हुए मल्टीबैगर रिटर्न देने के मामले में एलआईसी सबसे आगे रही. 

महज 5 दिनों के कारोबार के दौरान ही LIC Market Cap ने 7 लाख का स्तर छू लिया, हालांकि फिर ये कुछ कम हुआ और आखिरकार पूरे सप्ताह में ये बढ़कर 6,83,637.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

कंपनी का शेयर (LIC Stock) 14 फीसदी तक उछला और निवेशकों की दौलत 86,146.47 करोड़ रुपये बढ़ गई. 

एक ओर जहां एलआईसी ने अपने निवेशकों को मालामाल किया, तो वहीं दूसरी ओर कमाई कराने के मामले में देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई भी आगे रहा. 

SBI MCap पांच दिनों में 65,908 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 6,46,365 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

अब बात कर लेते हैं उन छह कंपनियों की जिन्होंने अपने निवेशकों का पैसा बीते सप्ताह डुबो दिया. इस मामले में सबसे बुरा हाल एचडीएफसी बैंक का रहा. 

बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन (HDFC Bank MCap) 2,963.94 करोड़ रुपये कम होकर 10,65,808.71 करोड़ रुपये रह गया.