Microsoft के CEO ने बढ़ाया निवेशकों का पैसा, ऐसे बदल दी कंपनी की दशा

दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला 10 साल पहले इस पद पर पहुंचे थे.

वह बिल गेट्स और स्टीव बाल्मर जैसे दिग्गजों की जगह लेने जा रहे थे.

4 फरवरी, 2014 को माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बनने के बाद उन्होंने इन 10 सालों में कंपनी और निवेशकों को बहुत मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.

सत्य नडेला ने कंपनी के शेयर 1000 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ा दिया है. 

उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट की मार्केट वैल्यू 3 ट्रिलियन डॉलर की भारी भरकम रकम के पार पहुंचा दी.

इस दौरान निवेशकों को भी जबरदस्त फायदा हुआ और उनका पैसा भी 11 गुना से ज्यादा हो चुका है.

सत्य नडेला ने कार्यभार संभालने के बाद माइक्रोसॉफ्ट को सॉफ्टवेयर कंपनी से क्लाउड कंप्यूटिंग और AI सेक्टर का दिग्गज बना दिया.

नडेला ने कंपनी को एक बड़े बदलाव के रास्ते पर सफलतापूर्वक डाला. उनके मुकाबले के लिए एप्पल के स्टीव जॉब्स  जैसे किसी दिग्गज को फिर से आना होगा.

उन्होंने 10 साल पहले कहा था कि हमारी इंडस्ट्री परंपरा नहीं नए विचारों का सम्मान करती है. उन्होंने अपनी इस बात को आज सच भी साबित कर के दिखाया है.