एलन मस्क से आगे हो जायेंगे मुकेश अंबानी, जानें कब और कैसे

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड  के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने दुनिया के काराबोर जगत में एक बार फिर अपनी ताकत को साबित कर दिया है.

ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2024 में लगातार दूसरे साल मुकेश अंबानी दूसरी पोजिशन पर हैं. 

उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला, गूगल के CEO सुंदर पिचाई, एपल के टिम कुक और टेस्ला के एलोन मस्क को भी पीछे छोड़ दिया है. 

इसके साथ ही मुकेश अंबानी 'डायवर्सिफाइड' ग्रुप की कैटेगिरी में टॉप रैंक वाले CEO भी बन गए हैं.  

ब्रांड फाइनेंस की तरफ से जारी की गई लिस्ट में टेसेंट के CEO हुआतेंग मा पहले नंबर पर रहे और उन्हें 81.6 का स्कोर मिला है. 

वहीं मुकेश अंबानी को भारतीयों की लिस्ट में पहले और ग्लोबल लेवल पर दूसरे स्थान पर रखा गया है. ब्रांड फाइनेंस ने अंबानी को 80.3 का BGI स्कोर दिया है जो हुआतेंग मा से महज 1.3 अंक कम है. 

इस लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीयों की बात करें तो टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि 2023 की रैंकिंग में चंद्रशेखरन आठवें नंबर पर थे. 

आइए अब समझते हैं कि आखिर ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स CEO को किस आधार पर ये रैंकिंग देता है.

ब्रांड फाइनेंस सर्वे में CEOs के प्रदर्शन को मापता है. इसमें कंपनी के CEO की मौजूदा क्षमता के साथ साथ भविष्य की योजनाओं को भी देखा जाता है. 

इसके बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी की क्षमता और विजन के आधार पर इंडेक्स में स्कोर दिया जाता है. इस स्कोर के आधार पर भी इन CEOs को रैंकिंग मिलती है.