Paytm के CEO ने वित्त मंत्री से की मुलाकात,अफवाहों के बीच शेयरों में आया इतना उछाल
संकट में घिरे पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है.
इतना ही नहीं वह भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI) के अधिकारियों से भी मिले हैं.
वह आरबीआई के बैन से उपजे हालात के समाधान को लेकर वित्त मंत्री से मिलने पहुंचे थे.
वित्त मंत्री से मुलाकात करके उन्होंने अपनी परिस्थिति को साफ किया.
विजय शेखर शर्मा के वित्त मंत्री और आरबीआई के अधिकारियों के साथ मुलाकात करने के बाद कंपनी के शेयरों में बढ़त का रुख देखा जा रहा है.
इसी बीच आज यानी बुधवार को कंपनी का शेयर प्राइस मॉर्निंग ट्रेड में 9 प्रतिशत बढ़कर 495.75 रुपए तक पहुंच गया.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ऑफिसर्स और आरबीआई के अधिकारियों के बीच चर्चा हुई कि उसके प्लेटफॉर्म पर मौजूद करोड़ों ग्राहकों के खाते को माइग्रेट कैसे किया जाए.
इसका मतलब ये हुआ कि बैंक के कस्टमर्स को किसी दूसरे प्लेटफॉर्म या डिजिटल पेमेंट सर्विस पर माइग्रेट किया जा सकता है.
आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी के बाद ग्राहक खातों और अन्य उत्पादों में टॉप-अप स्वीकार करने पर बैन लगा दिया है.