राहुल गांधी ने इन 25 शेयर्स में लगाया है पैसा, ये हैं कंपनियां

राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से नॉमिनेशन फाइल किया है.

चुनाव आयोग को राहुल गांधी की ओर से दिए गए हलफनामे में उनकी संपत्ति का खुलासा हुआ है. 

राहुल गांधी के पास नकदी के नाम पर सिर्फ 55 हजार रुपये हैं, लेकिन उनके पास करोड़ों रुपये की अच और अचल संपत्ति भी है.

राहुल गांधी ने कई कंपनियों के शेयर्स में भारी भरकम निवेश किया है. करीब 25 कंपनियों के शेयर्स राहुल गांधी ने खरीदे हैं.

राहुल गांधी के पास सुप्रजीत में 4,068 शेयर थे, जिनकी कीमत 16.65 लाख रुपये से अधिक है. 

ITC के 3,039 शेयर और ICICI बैंक के शेयर 2,299 थे, जिनका मार्केट वैल्‍यू  12.96 लाख रुपये और 24.83 लाख रुपये था. 

उनके पोर्टफोलियो में अन्य शेयरों में अल्काइल एमाइन्स, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, दीपक नाइट्राइट, डिवीज लैबोरेटरीज, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और टाइटन कंपनी शामिल हैं. 

पिडिलाइट में उनके 1,474 शेयरों की वैल्‍यू  15 मार्च तक 43.27 लाख रुपये था. बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के लिए, 551 शेयरों और 1,231 शेयरों का वैल्‍यू क्रमशः 35.89 लाख रुपये और 35.29 लाख रुपये था. 

SBI, HDFC बैंक और सात म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम में 3.81 करोड़ रुपये का निवेश मुख्‍य रूप से HDFC AMC, PPFAS और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी में हुआ है.