2004 से 24 तक सेंसेक्स का सफर, जानें 5 हजार से 75 हजार पर पहुंचने की कहानी 

भारतीय शेयर बाजार लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है और हर दिन नया ऑल टाइम हाई लेवल छू रहा है.

मंगलवार को स्टॉक मार्केट ओपन होने के साथ ही इस इंडेक्स ने पहली बार 75000 का आंकड़ा पार करके इतिहास रच दिया है. 

सेंसेक्स की जर्नी पर नजर डालें तो साल 2004 में ये मजह 5 हजार के आस-पास था लेकिन 2006 के फरवरी महीने में ये 10 हजार पर पहुंच गया था. 

2007 के अंत में 20,000 तक पहुंचा था. इसके बाद सेंसेक्स की रफ्तार धीमी रही और 20 से 30 हजार के दायरे में आने के लिए लंबा समय लगा.

करीब 7 साल बाद जब केंद्र की सत्ता में नरेंद्र मोदी सरकार आई, उस समय सेंसेक्स 25000 के आस-पास बना हुआ था.  

साल 2014 में सेंसेक्स 25,000 के दायरे में कारोबार करता हुआ आगे बढ़ने लगा और 26 अप्रैल 2017 को इसने 30,000 का स्तर पार कर लिया.  

इसके बाद जून 2019 की शुरुआत में ये 10 हजार अंक की बढ़त के साथ 40 हजार के पार निकल गया.

फिर फरवरी 2021 आते-आते पहली बार सेंसेक्स 50 हजार के स्तर पर पहुंचा. इसके बाद ये रॉकेट की रफ्तार से भागता हुआ 158 दिन बाद 60 हजार बना. 

60 हजार से बढ़कर 70 हजार के स्तर तक पहुंचने में Sensex ने 548 कारोबारी दिनों का समय लिया और अब 09 अप्रैल 2024 को सेंसेक्स 75 हजार के लेवल पर आ गया.