अडानी ग्रुप के इन शेयरों में उछाल, निवेशकों की हुई चांदी

अदाणी ग्रुप की कंपनियों में आज यानी 1 मार्च 2024 को शानदार तेजी आई है. जिसके बाद अदाणी ग्रुप के स्टॉक्स में तेजी का सिलसिली जारी है.

फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज समेत ग्रुप की अन्य कंपनियां जैसे अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में भी बढ़त देखी जा रही है.

इस तेजी के चलते आज के शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप बढ़कर 16.5 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है.

आपको बता दें आज के कारोबार में अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी में सबसे अधिक तेजी देखी जा रही है.

ये शेयर आज 1,930.00 के लेवल पर खुला. सुबह 9:30 बजे के करीब अदाणी ग्रीन करीब 3.85% की तेजी के साथ 1,968.00  रुपये पर कारोबार कर रहा

इसके अलावा अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन 2.35%, अदाणी टोटल 2%, एनडीटीवी 1.94% और अदाणी पोर्ट्स1.77% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरी तिमाही में पूरे ग्रुप का EBITDA सालाना आधार पर 63.6% बढ़ा है. 

ये शानदार प्रदर्शन इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस में तेज ग्रोथ के चलते संभव हुआ है. गुरुवार को एक प्रेस रिलीज में ग्रुप ने ये जानकारी दी.

पिछले 12 महीनों में अदाणी ग्रुप का EBITDA 78,823 करोड़ रुपये रहा है.ये पिछले कारोबारी साल (FY23) की तुलना में 37.8% अधिक है .