Sensex हुआ 74000 के पार, मार्केट में इन शेयरों की रही चांदी

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में एक बार फिर इतिहास रच दिया है. 

बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्सजबरदस्त उछाल के साथ पहली बार 74000 के लेवल को पार कर गया.

सेंसेक्स ने करीब 400 अंकों की तेजी के साथ कारोबार के आखिरी घंटे में ये कमाल कर दिखाया.

बाजार का दूसरा प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) भी 100 अंकों से ज्यादा चढ़कर ट्रेड कर रहा था.

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर मार्केट गिरावट के साथ ओपन हुआ था. सेंसेक्स 73,587.70 के लेवल पर खुला था. इसके बाद दिनभर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला.

Sensex की चाल की अगर बात करें तो 73,587.70 पर ओपन होने के बाद ये इंडेक्स 73,321.48 के लो-लेवल तक गया, तो वहीं 74,111.82 के नए हाई लेवल को छू लिया.

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी एकदम से तेज भागने लगा और 3.15 बजे पर ये 112 अंक उछलकर 22,400 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. 

बीएसई में लिस्टेड जिन कंपनियों की दम पर सेंसेक्स ने नया मुकाम हासिल किया है. उनमें पांच सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में Kotak Bank, Bharti Airtel , Axis Bank, SunPharma और HCL Tech Share शामिल हैं. 

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने भी बुधवार को सेंसेक्स की तरह ही नया मुकाम हासिल किया है.