माइनिंग सेक्टर से जुड़ी शेयर सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (10 मई) को हिंदुस्तान जिंक के शेयर ने चौंकाने वाला रिटर्न दिया.
जिंक की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए 10 मई को हिंदुस्तान जिंक के शेयर लगभग 19 प्रतिशत बढ़कर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 540.95 रुपये पर पहुंच गए.
एनएसई पर हिंदुस्तान जिंक के शेयर 16 प्रतिशत बढ़कर 529 रुपये पर बंद हुए. ये आंकड़े जिंक से जुड़ी कंपनियों के लिए पॉजिटिव हैं.
इस बीच, लंदन मेटल एक्सचेंज पर कमोडिटी की कीमत 2 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 2,955 डॉलर हो गई. यह तेजी चीन के पॉजिटिव ट्रेड आंकड़ों की वजह से आई है.
वहीं, हिंदुस्तान जिंक ने 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी है. इस डिविडेंड पर कंपनी की लागत 4,225.32 करोड़ रुपये है.
31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक का प्रॉफिट 21 प्रतिशत घटकर 2,038 करोड़ रुपये रहा.
कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में प्रॉफिट 2,583 करोड़ रुपये था. कंपनी के मुताबिक जिंक की कम कीमतों के कारण शुद्ध लाभ में गिरावट आई है.
हालांकि, लागत में 11 प्रतिशत के सुधार तथा चांदी की मात्रा में पांच प्रतिशत के सुधार से कुछ हद तक भरपाई हुई है.
मार्च तिमाही में कंपनी की आय घटकर 7,822 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 8,863 करोड़ रुपये थी.
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 260.30 अंक यानी 0.36 प्रतिशत चढ़कर 72,664.47 अंक पर बंद हुआ
इसके साथ निफ्टी भी 97.70 अंक यानी 0.44 प्रतिशत चढ़कर 22,055.20 अंक पर बंद हुआ.