रेलवे की कंपनी ने किया ऐसा काम कि इस शेयर पर टूट पड़े निवेशक
पावर कंपनी Torrent Power को रेलवे ज्वाइंट वेंचर रेलवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (REMCL) से 2700 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है.
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी को REMCL से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिल चुका है.
टोरेंट पावर के मुताबिक परियोजना बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर होने के 24 महीने के भीतर चालू हो जाएगी.
कॉन्ट्रैक्ट की कुल मियाद प्रोजेक्ट के कमिशन होने के बाद 25 साल तक होगी.
लगभग 325 मेगावाट रिन्यूएबल कैपिसिटी इंस्टॉल करने की परियोजना लागत लगभग 2,700 करोड़ रुपये है.
इस खबर के बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन टॉरेंट पावर के शेयर पर निवेशक टूट पड़े.
शुक्रवार को यह शेयर 3.43% चढ़कर 1116.65 रुपये पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 1138.95 रुपये तक गई.
बता दें कि यह शेयर एक साल में 120 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. शेयर ने दिसंबर 2023 में 1,235.10 रुपये के 52 वीक हाई को टच किया था.
यह परियोजना एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनवीवीएन) से मिली है.