सिस्टामैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) का हर प्लान शानदार रहा है. वहीं इनमें से एक है Nippon India Growth Fund, जिसने महज 10,000 रुपये की मासिक SIP कराने वाले इन्वेस्टर को करोड़पति बना दिया.

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड को शुरू हुए करीब 27 साल हो चुके हैं. इसे अक्टूबर 1995 में लॉन्च किया गया था. तब से अब तक इसने लगभग 22 फीसदी सीजीआर दिया है.

अगर किसी ने इस फंड की शुरुआत में 10,000 रुपये प्रति महीने की SIP कराई थी, तो आज वो करोड़पति बन गया होगा. उसका निवेश अब 13 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड बन चुका होगा. 

SIP के मुताबिक, इस 27 साल की अवधि में इस फंड द्वारा दिए गए सीजीआर को काउंट करके देखें, तो 10,000 रुपये प्रतिमाह निवेश करते हुए उसका करीब 32,40,000 रुपये फंड जमा होता है.

इस पर 22.20 फीसदी के हिसाब से रिटर्न की गणना करते हैं तो ये आकंड़ा चौंकाने वाला हो जाता है, जो 13.67 करोड़ रुपये बनता है. इस तरह निवेशक की कुल जमा रकम 13.67 करोड़ रुपये हो जाती है.

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड में CGR का ये डाटा 31 अक्टूबर 2022 तक का है. न केवल लॉन्ग टर्म में बल्कि शॉर्ट टर्म में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है.

इस Mutual Fund ने बीते तीन साल में 27.53 फीसदी सीजीआर के साथ 10,000 रुपये महीने की SIP के कुल निवेश 3.60 लाख रुपये को 5.31 लाख रुपये बना दिया है.

इसका मतलब तीन साल में ही निवेशक ने अपनी बचत में 1,71,000 रुपये जोड़ लिए हैं. वहीं पिछले पांच साल का आंकड़ा देखें तो सीजीआर 21.10 फीसदी रहा है.

इस हिसाब से 10,000 की मासिक एसआईपी का कुल निवेश 6 लाख रुपये से बढ़कर 10.08 लाख रुपये में तब्दील हो गया. इस तरह इसमें 4.08 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई.

बेहतर रिटर्न को देखते हुए आज के दौर में वित्तीय सलाहकार निवेशकों को म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह देते हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश करना बेहद आसान है. किसी भी उम्र के लोग म्‍यूचुअल फंड में SIP कर सकते हैं.