PM Modi की शपथ के बाद शेयर बाजार में आई तेजी, Sensex पहली बार 77 हजार के पार
देश में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने से शेयर बाजार का जोश हाई है.
शपथ ग्रहण समारोह के अगले दिन आज सोमवार को शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ ओपन हुआ है.
सेंसेक्स सभी रिकार्ड्स को तोड़ते हुए पहली बार 77000 के पार पहुंच गया है.
पीएम नरेंद्र मोदी के लगाातर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर मोदी 3.0 को सोमवार को शेयर बाजार ने भी सलाम किया है और इतिहास रच दिया.
दरअसल, सप्ताह के पहले दिन सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 323.64 अंकों की जोरदार तेजी के साथ पहली बार 77,000 के स्तर के पार निकल गया.
वहीं, NSE का निफ़्टी भी बाजार खुलने के साथ ही 105 अंकों की उछाल के साथ 23400 पर ओपन हुआ.
बाजार में शानदार तेजी के दौरान कमाई की बात करें तो आईटी और मेटल को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स ग्रीन हैं.
इन सबके चलते आज BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.03 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों ने बाजार खुलते ही 3.03 लाख करोड़ रुपये की कमा डाले हैं.
शेयर बाजार में बीते शुक्रवार की तेजी जारी रही और सेंसेक्स 77,017 के लेवल पर खुलने के बाद और तेजी लेते हुए 77,079.04 के स्तर पर पहुंच गया, जो कि बीएसई इंडेक्स का नया ऑल टाइम हाई लेवल है.