सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) ने हैरान करने का काम किया. 

शेयर बाजार में गुरुवार को अचानक आए इस उछाल में 10 कंपनियों के शेयरों का खासा योगदान रहा 

इनमें बैंकिंग शेयरों का भी खासा योगदान रहा. इनमें Axis Bank और SBI सबसे आगे रहे.  

Axis Bank का शेयर 5.98% उछलकर 1127.35 रुपये पर क्लोज हुआ.  वहीं SBI Share 5.10% चढ़कर 812.60 रुपये पर क्लोज हुआ.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 700 अंक से ज्यादा उछल गया, तो वहीं निफ्टी (Nifty) भी तूफानी तेजी के साथ भागा. 

Sensex 190.70 अंक या 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 73,662.24 के स्तर पर खुला, तो वहीं Nifty 59.90 अंक या 0.27 फीसदी की गिरावट लेते हुए 22,342.50 के लेवल पर ओपन हुआ.

Sensex ने तूफानी रफ्तार पकड़ते हुए 700 अंकों से ज्यादा की उछाल मारते हुए कारोबार के दौरान दिन का हाई लेवल 74,571.25 का स्तर छू लिया. 

हालांकि, बाजार बंद होते-होते ये रफ्तार कुछ धीमी पड़ी और अंत में सेंसेक्स 486.50 अंक या 0.66 फीसदी चढ़कर 74,339.44 के स्तर पर क्लोज हुआ. 

Nifty की बात करें तो ये भी कारोबार के दौरान 22,625.95 के लेवल तक उछला और अंत में 167.95 अंक या 0.75 फीसदी की तेजी लेते हुए 22,570.35 के लेवल पर क्लोज हुआ. 

बाजार को सपोर्ट देने में आज बैंकिंग शेयरों का बड़ा रोल रहा. दरअसल, एक्सिस बैंक से लेकर इंडसइंड बैंक तक ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया, जो कि शानदार रहे.