इस वजह से शेयर बाजार में उछाल, इतने दिनों तक तेजी के आसार

लोकसभा चुनाव की घोषणा से कुछ दिन पहले ही शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया है. 

जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े आने के अगले दिन शेयर बाजार ने शुक्रवार को नया ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया. 

बीएसई सेंसेक्स में 1200 अंक से ज्यादा का उछाल देखा गया और ये 73,745.35 पॉइंट पर बंद हुआ.

इसी तरह एनएसई निफ्टी में भी 350 अंक से ज्यादा की ग्रोथ देखी गई और ये 22,338.75 पॉइंट पर बंद हुआ. 

बाजार की इस तेजी से बीएसई पर सभी लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.16 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 392.22 लाख करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है.

सरकार ने गुरुवार को ही अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के जीडीपी ग्रोथ आंकड़े जारी किए हैं, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 का आर्थिक वृद्धि दर अनुमान भी बढ़ गया है. 

सरकार ने जीडीपी के जो आंकड़े पेश किए, उसके हिसाब से अक्टूबर-दिसंबर तिमाही जीडीपी ग्रोथ 8.4 प्रतिशत रही है. जबकि पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में इसके 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

देश में कंस्ट्रक्शन और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में भी लगभग डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की गई है.

एसएंडपी 500 और नैस्डैक दोनों ने रिकॉर्ड हाई लेवल को छुआ है. इसके अलावा चीन का शंघाई मार्केट भी 300 अंक तक चढ़ा है जबकि हांगकांग के हैंग शेंग इंडेक्स ने भी उछाल लगाया है.

इस बार शनिवार के दिन भी शेयर बाजार में ट्रेडिंग होनी है. उस दिन डिजास्टर रिकवरी साइट के कामकाज की समीक्षा के लिए 2 सेशन में कारोबार होगा.