खुलने से पहले इस IPO ने जुटाए ₹21.5 करोड़, क्या होगी तगड़ी कमाई?

शेयर बाजार की लिस्ट में एक और कंपनी शामिल हो गई है. इस कंपनी से मार्केट में तगड़ा मुनाफा दिखा रहा है. 

आपको बता दें  स्टील पाइप और ट्यूब बनाने वाली कंपनी विभोर स्टील ट्यूब्स का आईपीओ 13 फरवरी को खुल गई है. 

विभोर स्टील ट्यूब्स का इरादा इश्यू के जरिए 72 करोड़ रुपये जुटाने का है. आईपीओ के लिए 141-151 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है.

कंपनी ने अपने एंकर निवेशकों को 14,24,907 इक्विटी शेयर आवंटित किए। ये शेयर 151 रुपये प्रति शेयर की भाव पर अलॉट किए गए. 

IPO के खुलने के चंद घंटे में ही यह करीब 20 गुना भर चुका है. दोपहर 3:15 बजे तक इसे 19.60 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था.

कंपनी ने कुल 72.12 करोड़ रुपये का इश्यू जारी किया है. निवेशकों के पास इसमें 15 फरवरी तक निवेश का मौका होगा.

वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 12 फरवरी को एक दिन के लिए खुलेगा.

इस आईपीओ के तहत केवल फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. यानी इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी. 

विभोर ट्यूब्स के प्लांट्स महाराष्ट्र, तेलंगाना और हरियाणा में स्थित हैं. इसकी कुल कैपिसिटी 2,21,000 MTPA की है. 

कंपनी यहां इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड पाइप्स, हॉट-डिप्ड गैल्वनाइज्ड पाइप्स, हॉलो सेक्शन पाइप्स, प्राइमर पेंटेड पाइप्स, एसएस पाइप्स जैसे स्टील प्रोडक्ट्स बनाती है.