इस 8 देशों में नहीं देना पड़ता Income Tax, दिलचस्प है वजह  

दुनिया भर के अधिकतर देश इनकम टैक्स की भरपाई करते हैं.

लेकिन क्या आप जानते दुनिया के कई ऐसे देश भी हैं, जिन्हें टैक्स नहीं भरना पड़ता है. आइए जानते हैं. 

यूएई की अर्थव्यवस्था ऑयल और टूरिज्म से बेहद मजबूत है इसलिए यहां आम नागरिकों से टैक्स नहीं लिया जाता है.

कुवैत और बहरीन भी खाड़ी देश हैं और दुनिया के बड़े तेल निर्यातक देश हैं. इसलिए यहां भी सरकारें अपने नागरिकों से इनकम टैक्स नहीं लेती है.

अकूत तेल के भंडार वाले ब्रुनेई में भी नागरिकों से आयकर नहीं लिया जाता है. यह देश साउथ ईस्ट एशिया में पड़ता है.

वहीं, एक और खाड़ी देश ओमान में भी लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है. दरअसल ओमान में भी तेल और गैस के बड़े भंडार हैं.

मोनाको में भी सरकार लोगों से इनकम टैक्स नहीं वसूलती है. 

दुनिया के सबसे छोटे द्वीप राष्ट, नौरू में भी लोगों से आयकर नहीं लिया जाता है.

पूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया वैसे तो गरीब देश है लेकिन यहां भी जनता से टैक्स नहीं वसूला जाता है.