OMG! इस कंपनी ने Employee को 30 करोड़ का इन्क्रीमेंट दे दिया
नौकरीपेशा लोगों के लिए मार्च-अप्रैल का महीना उम्मीदों का होता है.
इन महीनों में कंपनी के कर्मचारी सैलरी में होने वाले इन्क्रीमेंट को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं, लेकिन कभी-कभी उनके मन मुताबिक अप्रेजल नहीं मिलता है.
लेकिन अगर आपको आपकी उम्मीदों से ज्यादा इन्क्रीमेंट मिल जाए तो सोचिए क्या होगा?
कुछ ऐसा ही एक कंपनी ने अपने कर्मचारी के साथ किया है. जिसको लेकर हर जगह उसी अप्रेजल की चर्चाएं हो रही हैं.
दरअसल, एक कंपनी ने अपने सीईओ की सैलरी में 30 करोड़ का इन्क्रीमेंट दिया है. जिसे सुनकर लोग भौचक्के हो जा रहे हैं.
बता दें कि आईबीएम के सीईओ अरविंद कृष्णा को कंपनी ने 30 करोड़ रुपये का इंक्रीमेंट दिया है.
अरविंद कृष्णा इस कंपनी के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं. उनकी हर दिन की कमाई करीब 45 लाख रुपये है. उनका एनुअल पैकेज पहले 135 करोड़ रुपये था.
अरविंद कृष्णा ने लगभग 34 साल पहले टेक कंपनी आईबीएम को ज्वॉइन किया था. अब उनका पैकेज 154 करोड़ रुपये हो गया है.
अरविंद कृष्णा का जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ था. अरविंद ने कानपुर आईआईटी से इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी.