खुलते ही शेयर मार्केट में आया भूचाल, Sensex 368 अंक फिसला तो टाटा का ये शेयर...
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत बेहद खराब रही.
मंगलवार को शेयर मार्केट (Share Market) गिरावट के साथ खुला.
BSE Sensex 351.24 अंक या 0.48 फीसदी फिसलकर 72,397.18 के स्तर पर खुला, तो वहीं निफ्टी 104.00 अंक या 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 21,951.70 के लेवल पर ओपन हुआ.
शेयर बाजार में कुछ ही मिनटों के कारोबार में सेंसेक्स 368.78 अंक फिसलकर 72,379.64 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
जबकि निफ्टी 12 अंक गिरकर 21,943.70 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
बाजार खुलने के साथ लगभग 1141 शेयरों में तेजी देखने को मिली, तो वहीं 1041 शेयरों ने लाल निशान पर कारोबार शुरू किया.
शेयर बाजार में तेज गिरावट के बीच सबसे ज्यादा गिरावट टाटा ग्रुप की दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस की शेयरों में देखने को मिली.
TCS Share खुलने के साथ ही करीब 3 फीसदी तक टूटकर 4030 रुपये के लेवल पर पहुंच गया.
टीसीएस के शेयरों में इस गिरावट की वजह टाटा संस द्वारा ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के 2.34 करोड़ शेयरों की सेल को माना जा रहा है, जिससे निवेशकों के सेंटिमेट पर असर पड़ा है.