शेयर बाजार में मचा कोहराम, इस बैंक के शेयर हुए धड़ाम!

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन जोरदार गिरावट का सिलसिला जारी है.

बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 1628 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था.

गुरुवार को मार्केट ओपन होते ही ये भरभराकर 600 अंक से ज्यादा गिरकर 71000 के नीचे आ गया.

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच Stock Market में गुरुवार को भी गिरावट देखने को मिल रही है. 

Sensex 523.06 अंक या 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 70,977.70 के स्तर पर खुला, जबकि Nifty में बाजार खुलते ही 153.70 अंक या 0.71 फीसदी की गिरावट आ गई और ये 21,418.30 के लेवल पर ओपन हुआ.

गुरुवार को भी मार्केट वैल्यू के हिसाब से देश के सबसे बड़े HDFC Bank के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली.

शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने पर लगभग 1375 शेयरों ने हरे निशान शुरुआत की.

गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में नए साल की सबसे बड़ी गिरावट देखी थी.

BSE सेंसेक्‍स 1628 अंक या 2.23%  गिरकर 71,500 पर बंद हुआ था.