आज से बीटा वर्जन में उपलब्ध होंगे ये 25 शेयर, T+0 सेटलमेंट से होंगे ये फायदे
शेयर बाजार में सेटलमेंट की नई व्यवस्था (T+0 Settlement) का बहुप्रतीक्षित इंतजार आज समाप्त होने वाला है.
इसके बीटा वर्जन को आज गुरुवार 28 मार्च से शुरू किया जा रहा है.
हालांकि अभी बीटा वर्जन में T+0 सेटलमेंट की सुविधा सभी शेयरों पर उपलब्ध नहीं होगी.
आज से शुरू हो रहे बीटा वर्जन में T+0 सेटलमेंट की सुविधा 25 शेयरों पर मिलेगी.
बीएसई ने उन 25 शेयरों की सूची इसी सप्ताह जारी की, जिनके साथ T+0 सेटलमेंट की शुरुआत हो रही है.
इससे पहले सेबी बोर्ड ने इसी महीने T+0 सेटलमेंट से जुड़े एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.
सेबी बोर्ड के सामने आए प्रस्ताव में T+0 सेटलमेंट को चुनिंदा शेयरों और चुनिंदा ब्रोकरों के साथ 28 मार्च से शुरू करने की बात कही गई थी.
अभी जिन 25 शेयरों के साथ T+0 सेटलमेंट की शुरुआत हो रही है, उनमें अंबुजा सीमेंट्स, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, बिड़ला सॉफ्ट जैसे कई शेयर शामिल हैं.
सेबी का लक्ष्य इंस्टैंट सेटलमेंट को लागू करना है. उसके लिए पहले अभी T+0 Settlement का ट्रायल लिया जाएगा.