टाटा के इन शेयरों में आ रही गिरावट, जानें एक्सपर्ट की राय
शेयर बाजार में मंगलवार को बिकवाली का मौहाल था. इस माहौल के बीच टाटा ग्रुप के कुछ शेयरों में तेजी आई है.
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी के शेयर में भी मामूली तेजी देखी गई.
टाटा एलेक्सी के शेयर 7663.85 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले मंगलवार को 7731 रुपये पर बंद हुआ.
इसके बाद से ही निवेशकों की धड़कने बढ़ गईं थीं
अब ब्रोकरेज कोटक इंस्टीट्यूशन इक्विटीज ने भी शेयर की कीमच के 6 हजार रुपये से नीचे रहने का अनुमान लगाया है.
ब्रोकरेज ने कहा है कि वित्त वर्ष 2024-26 के दौरान टाटा की इस कंपनी का मार्जिन 27-28 प्रतिशत के दायरे में रहेगा.
ब्रोकरेज के मुताबिक टाटा एलेक्सी के पास एम्बेडेड इंजीनियरिंग में मजबूत क्षमताएं हैं.
जिसकी बदौलत इसके शेयरों में उछाल आ सकता है.
ऐसे में आने वाले दिनों में इसके शेयरों पर सभी की निगाहें रहेंगी