इस अरबपति ने किया बड़ा ऐलान, दान में देने जा रहा इतने करोड़ के शेयर, जानें

दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट ने एक बार फिर बड़े दान का ऐलान किया है.

उन्होंने 5.3 अरब डॉलर यानी करीब 44183 करोड़ रुपये के शेयर दान देने को कहा है.

दिग्गज निवेशक ने बर्कशायर हैथर्व के शेयरों को दान में किया है. इससे पहले भी कई बार बफेट दान कर चुके हैं. 

बफेट के इस ऐलान से उनका कुल दान बढ़कर लगभग 57 अरब डॉलर हो गया है, जिसमें पिछले दो नवंबर में पारिवारिक चैरिटी को दिया गया दान भी शामिल है.

यह दान बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और 4 फैमिली चैरिटी संस्थाओं को किया जाएगा.

शुक्रवार को यह घोषणा की गई कि बफेट लगभग 13 मिलियन बर्कशायर क्लास बी शेयर दान कर रहे हैं.

इनमें से 99.3 लाख शेयर गेट्स फाउंडेशन को दिए जाएंगे, जिससे फाउंडेशन को बर्कशायर शेयरों में उनका कुल दान 43 अरब डॉलर से अधिक हो जाएगा. 

बफेट अपनी दिवंगत पहली पत्नी के नाम पर बनी सुसान थॉम्पसन बफेट फाउंडेशन को भी 993,035 शेयर दान कर रहे हैं. 

इसके अलावा वे अपने बच्चों द्वारा संचालित 3 चैरिटी संस्थाओं हॉवर्ड जी, बफेट फाउंडेशन, शेरवुड फाउंडेशन और नोवो फाउंडेशन को 695,122 शेयर दे रहे हैं. 

गौरतलब है कि 93 साल की उम्र में बफेट अपनी संपत्ति का 99% से अधिक दान करने का पहले ही ऐलान कर चुके हैं. 

बता दें कि 880 बिलियन डॉलर मूल्य की बर्कशायर एक समूह है जो बीएनएसएफ रेलमार्ग और गीको कार बीमा सहित कई व्यवसायों का मालिक है.