अप्रैल में इस IPO की मचेगी धूम, जमकर होगी पैसों की बारिश!
कल यानी कि 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू होने जा रहा है. ऐसे में तमाम चीजों में बदलाव भी होंगे. जिसका असर लोगों की जेब पर पड़ेगा.
बढ़ती महंगाई के बीच जरूरी है कि इससे निपटने के लिए पहले से तैयारी कर ली जाए.
अब अगर जिन लोगों को शेयर मार्केट में इंटरेस्ट है, तो वह इसमें अपना करियर तलाश सकते हैं. हालांकि ये जोखिम से भरा होता है.
इस अप्रैल महीने में एक नया IPO आने वाला है. जिसको लेकर निवेशक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी कंपनी भारती हेक्साकॉम का आईपीओ निवेशकों के लिए 3 अप्रैल को ओपन होने जा रहा है और इसमें 5 अप्रैल तक पैसे लगाए जा सकेंगे.
इस इश्यू के जरिए कंपनी बाजार से 4000 करोड़ से ज्यादा की रकम जुटाएगी.
कंपनी के आईपीओ का साइज 4275 करोड़ रुपये का है और इस आईपीओ के जरिए कंपनी पांच रुपये की फेसवैल्यू वाले 7 करोड़ 50 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश करेगी.
कंपनी ने IPO के लिए शेयरों का प्राइस बैंड भी सेट कर दिया है और ये 542 रुपये से 570 रुपये है.
बता दें कि भारती हेक्साकॉम कंपनी की प्रमोटर भारती एयरटेल है.