बुद्ध पूर्णिमा पर सोने-चांदी की दरों में क्या है गिरावट? जानें

सोने-चांदी के दाम इस हफ्ते के पहले दिन अपने नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे, लेकिन इसके बाद से गुरुवार तक इनमें बड़ी गिरावट आ चुकी है.

ग्लोबल बाजारों में गिरावट के बीच घरेलू बाजार में भी मेटल्स के दाम में गिरावट चल रही है.

अगर वायदा बाजार के हाई से देखें तो इसी हफ्ते की गिरावट पर नजर डालें तो सोना अपने रिकॉर्ड हाई 74,725 से 1700 रुपये से ज्यादा नीचे आ चुका है.

वहीं चांदी भी 94,725 के लेवल से 3900 रुपये से ज्यादा गिर चुकी है.

गुरुवार की सुबह MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर गोल्ड 410 रुपये (-0.56%) की 72,636 रुपय प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था.

बुधवार को ये 73,046 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी भी इस दौरान बड़ा गिरावट दर्ज कर रही थी.

MCX सिल्वर 1699 रुपये या (-1.83%) गिरकर 91,314 रुपये पर चल रहा था. कल ये 93,013 पर बंद हुआ था.

23 मई 2024 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 68,440 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 74,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है

मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 68,290 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 74,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है

अहमदाबाद में आज का सोने का भाव अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 68,340 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 74,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है