बजट से पहले क्यों धराशायी हुआ पेटीएम बैंक का शेयर? यहां जानें पूरी वजह
RBI की ओर से पेटीएम पर बुधवार को लिए गए एक्शन का बड़ा असर कंपनी के शेयरों पर दिखाई दिया है.
आज यानी बजट वाले दिन Stock Market खुलने के साथ ही Paytm Share धड़ाम हो गया. इसमें 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा.
बीते कारोबारी दिन केंद्रीय बैंक ने Paytm Payment Bank की बैंकिंग सेवाओं पर बैन लगाने का आदेश जारी किया था.
जिसके बाद कंपनी के स्टॉक्स में गिरावट का अंदेशा पहले से जताया जा रहा था.
Paytm की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड का शेयर सुबह 9.15 बजे पर 20 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 609 रुपये के लेवल पर खुला.
खुलने के साथ ही इस शेयर की कीमत में 152.20 रुपये की कमी आ गई और कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेश घटकर 38680 करोड़ रुपये रह गया.
पेटीएम को RBI की कार्रवाई का जिक्र करें, तो बुधवार को केंद्रीय बैंक ने आदेश जारी करते हुए पेटीएम पेमेंट बैंक पर नया कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगा दी गई है.
यानी अब PPBL के साथ कोई नया ग्राहक नहीं जुड़ सकेगा.
RBI ने ये आदेश भी जारी किया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और FASTag में डिपॉजिट/टॉप-अप स्वीकार नहीं किए जाएंगे.