शेयर बाजार में पैसा लगाने में आपकी भी दिलचस्पी है क्या? कहते हैं शेयर बाजार में पैसे से ज्यादा पेसेंस मायने रखता है. शेयर बाजार में यदि किसी को पैसे लगाने की युक्ति हो तो वो रातों-रात करोड़पति बन सकता है.
यहां हम बात कर रहे हैं आज विप्रो (WIPRO company) के शेयर की, जिसके एक-दो हजार रुपये के शेयर की वैल्यु ही 700 से 800 करोड़ रुपये तक हो गई
उस दौर में भारतीय शेयर बाजार का ही उदय नहीं हुआ था. जब स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना ही हुई थी, उसके बाद 8 नवंबर 1995 को विप्रो बाजार में लिस्ट हुई.
14 अगस्त 2024 के दिन को ही देखें तो शेयर बाजार में विप्रो के स्टॉक 495.70 रुपये के भाव पर बंद हुए, इस लिहाज से 1.92 करोड़ शेयरों की मौजूदा कीमत देखें तो ये 952 करोड़ रुपये बनते हैं