'लोगों को भाजपा की नहीं..संविधान की गारंटी चाहिए', मुलायम के बेटे अखिलेश यादव बोले- BJP चुनाव हार चुकी है..उसने शेर को गिरफ्तार किया था 

समाजवादी पार्टी के अगुआ अखिलेश यादव आज झारखंड पहुंचे, वहां रांची में उन्होंने 'उलगुलान न्याय महारैली' में भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधा

समाजवादी पार्टी (सपा) के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा के 'अबकी बार 400 पार' और 'मोदी की गारंटी' वाले नारे पर तंज कसा

अखिलेश यादव ने कहा— "400 पार का नारा देने वाले अगर गिरफ्तारी कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि उनकी हार निश्चित है"

अखिलेश यादव ने कहा— "मैं आज बोल रहा हूं कि भाजपा हार चुकी है...भाजपा के नेता हड़बड़ा गए हैं"

अखिलेश बोले— "लोकतंत्र की आवाज़ वोट में बदलने जा रही है. झारखंड, बिहार, यूपी वासियों ने मन बना लिया है कि उन्हें भाजपा की नहीं, संविधान की गारंटी चाहिए"

रांची में INDIA ब्लॉक की 'उलगुलान न्याय महारैली' में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा— हेमंत सोरेन शेर हैं

झारखंडवासियों को संबोधित करते हुए अखिलेश बोले— "जब से BJP सरकार ने आपके (झारखंड) CM और दिल्ली के CM को जेल भेजा है, तभी तय हो गया कि वे चुनाव हार चुके हैं"

अखिलेश बोले— "मैदान में जब पहलवान हारने लगता है तब कई तरह के हथकंडे अपनाता है...BJP यह न भूले कि शेर को गिरफ़्तार किया है, लेकिन उनकी दहाड़ को गिरफ़्तार नहीं कर पाए हैं"