TV के 'राम' अरुण गोविल के मेरठ में BJP उम्मीदवार बनने से भौचक हैं विपक्षी दल, क्या टक्कर का चेहरा मिला?

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सत्ताधारी दल भाजपा ने यूपी की मेरठ सीट पर बहुत लोकप्रिय शख्सियत को अपना उम्मीदवार बनाया है

वो है उम्मीदवार हैं— अरुण गोविल

अरुण गोविल नाम आपने शायद नहीं सुना होगा, लेकिन जब ये चेहरा आप देखेंगे तो TV वाले श्रीराम की छवि नजर आएगी

ये वही शख्सियत हैं, जिन्होंने रामानंद सागरकृत 'रामायण' धारावाहिक में भगवान श्रीराम की भूमिका निभाई 

कुछ साल पहले इन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेकर राजनीति में एंट्री की थी, अब ये लोकसभा प्रत्याशी भी बना दिए गए हैं

अरुण गोविल के मेरठ में BJP उम्मीदवार बनने से विपक्षी दल भौचक्के रह गए हैं, I.N.D.I. Alliance के नेता बयानबाजी कर रहे हैं

सवाल उठ रहा है कि क्या विपक्षियों का कोई उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के अरुण गोविल से जीत पाएगा?

अरुण गोविल को पूरा देश जानता है, जबकि मेरठ में विपक्षी दलों के उम्मीदवारों के नाम चर्चित नहीं हैं

मेरठ सीट पिछली बार (2019 में) भाजपा ने ही जीती थी, पार्टी को लगता है कि इस बार भी जीत मिलेगी