चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार कन्हैया कुमार को एक व्यक्ति ने थप्पड़ मारने के साथ उन पर स्याही भी फेंक दी.

इस घटना के सामने आने के बाद हम आपको बताने जा रहे हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कब-कब ऐसी ही परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है.

साल 2019 के मई महीने में ही केजरीवाल को एक व्यक्ति ने थप्पड़ जड़ दिया था, जब वह लोकसभा चुनाव को लेकर मोतीनगर इलाके में रोड शो कर रहे थे.

इससे पहले नवंबर 2018 में दिल्ली सचिवालय में एक व्यक्ति ने अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर मिर्ची पाउडर पोत दी थी. आरोपी की पहचान अनिल शर्मा के रूप में हुई थी.

अप्रैल 2016 में एक व्यक्ति ने अरविंद केजरीवाल पर जूता फेंक दिया था. वह दिल्ली में ऑड-ईवन योजना को फिर से शुरू करने की घोषणा कर रहे थे, जब यह घटना हुई थी.

आरोपी की पहचान आम आदमी सेना के वेद प्रकाश के रूप में हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी ऑड-ईवन योजना के दौरान नकली सीएनजी स्टिकर बेच रही है.

जनवरी 2016 में आम आदमी पार्टी की कथित सदस्य भावना अरोड़ा ने अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंक दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

दिल्ली सरकार की कार चलाने को लेकर शुरू की गई ऑड-ईवन योजना के पूरा होने के बाद 17 जनवरी 2016 को एक रैली के दौरान केजरीवाल पर यह स्याही फेंकी गई थी.

8 अप्रैल 2014 को दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया था. इससे चार दिन पहले भी दक्षिणपुरी में एक रोड शो के दौरान एक शख्स ने उन्हें थप्पड़ मारने की कोशिश की थी. ये घटनाएं विधानसभा चुनाव के दौरान हुई थीं.

2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी जब केजरीवाल और AAP के अन्य नेता वाराणसी में प्रचार कर रहे थे, तब कुछ लोगों ने उन पर अंडे और स्याही फेंकी थी. उसी साल खुद को अन्ना हजारे का समर्थक बताने वाले ने उनकी जीप पर चढ़कर उनकी गर्दन पर वार किया था.