इन 7 राज्यों में BJP ने INDIA Alliance का कर दिया सूपड़ा साफ
लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, लेकिन बार जनता ने किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं दिया है.
एनडीए को 292 सीटों जीत मिली है. जिसमें बीजेपी के खाते में 240 सीटें आई हैं. वहीं अन्य सीटों पर गठबंधन के घटक दलों ने जीत दर्ज की है.
वहीं इंडिया अलायंस को 232 सीटें मिली हैं. जिसमें सबसे बड़ी जीत उसके घटक दल समाजवादी पार्टी को मिली है. सपा ने यूपी में 36 सीटें जीती हैं.
यूपी में बीजेपी को भले ही एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कई ऐसे राज्य भी हैं, जहां पर भाजपा ने क्लीन स्वीप भी किया है.
देश के 7 ऐसे राज्य हैं, जहां पर एनडीए ने इंडिया अलायंस या फिर विपक्षी पार्टियों का सूपड़ा साफ कर दिया है.
दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है.
बीजेपी ने उत्तराखंड में सभी 5 सीटों पर कब्जा कर लिया है.
मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.
गुजरात की 26 सीटों में से 25 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है.
छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटों पर भाजपा ने भगवा ध्वज लहराया है.
आंध्र प्रदेश में भाजपा ने 25 लोकसभा सीटों में से 21 पर जीत दर्ज की है.