Mamata Banerjee ने Congress को बताया BJP का एजेंट, जानें पूरा मामला

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 3 सीटों पर मतदान के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने INDIA Bloc में शामिल दलों Congress और CPIM पर हमला बोला है.

बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक रैली में बनर्जी ने भाजपा पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सभी चुनाव पूर्व सर्वेक्षण फर्जी थे और भाजपा को 200 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी.

TMC, Congress और CPIM विपक्षी गठबंधन INDIA का हिस्सा हैं, लेकिन ममता बनर्जी ने बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

हालांकि CPIM ने पहले कहा था कि वह TMC और Congress दोनों से लड़ेगी, लेकिन इन दोनों दलों के बीच बातचीत विफल होने के बाद उसने अपना रुख बदल लिया.

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सभी सात चरणों में होंगे. तीन निर्वाचन क्षेत्रों, कूच बिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में बीते 19 अप्रैल को मतदान हुआ था.

सीएम ममता ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं, हम INDIA हैं, हमें वोट दें. INDIA यहां का नहीं, दिल्ली का है. कांग्रेस और CPIM, बंगाल में INDIA नहीं हैं. वे BJP हैं. उनके लिए एक वोट का मतलब BJP के लिए दो वोट है.

उन्होंने कहा, ‘आने वाले दिनों में हम विपक्षी गठबंधन INDIA का नेतृत्व करेंगे, लेकिन बंगाल में CPIM और Congress, BJP के एजेंट हैं. इसलिए मैं यहां उनका समर्थन नहीं करूंगी.’

ममता बनर्जी ने यह टिप्पणी मुर्शिदाबाद में की, जो एक ऐसा जिला है, जहां CPIM और कांग्रेस के बीच मजबूत गठबंधन देखा गया है.