Election 2024: 'कांग्रेस न जीते तो राहुल गांधी ब्रेक लें', PK बोले— 10 साल नाकामी देखी, किसी को पार्टी भी नहीं चलाने दी

2024 के चुनाव में कांग्रेस को उम्मीद के मुताबिक नतीजे न मिलें तो राहुल गांधी राजनीति से ब्रेक ले लें, ये कहना है PK का

PK जिनका पूरा नाम प्रशांत किशोर है, वो एक पॉलिटिकल स्ट्रैटजिस्ट हैं

प्रशांत किशोर ने अभी न्यूज एजेंसी PTI को दिए एक इंटरव्यू में राहुल गांधी और कांग्रेस के बारे में बात की

PK ने कहा- राहुल गांधी कांग्रेस को जिताने के लिए पिछले 10 साल से प्रयास कर रहे हैं..लेकिन असफल रहे हैं

PK ने कहा- असफलता के बावजूद राहुल न तो राजनीति से अलग हुए और न ही किसी और को कांग्रेस पार्टी का चेहरा बनने दिया

PK ने राहुल गांधी के कांग्रेस का मुख्य चेहरा बने रहने पर कहा- मेरी नजर में यह लोकतांत्रिक नहीं है

PK बोले— जब राहुल पिछले 10 साल से एक ही काम कर रहे हैं और उसमें कोई सफलता नहीं मिली है, तो उन्हें अपने करियर पर विचार करना चाहिए

PK ने राहुल को लेकर कहा कि कांग्रेस की लड़ाई यूपी, बिहार—एमपी में है, लेकिन राहुल मणिपुर या मेघालय निकल पड़ते हैं, ऐसे कांग्रेस नहीं जीतेगी