क्या आपको मालूम है EVM में किस बैटरी का इस्तेमाल होता है? यहां जान लीजिए
भारत में सभी चुनावों में ईवीएम (EVM) का उपयोग किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि EVM में किस बैटरी का इस्तेमाल होता है? आइए इस खबर में जान लेते हैं.
बता दें कि EVM में बिजली की जरूरत नहीं होती ये बैटरी से चलता है. EVM 6V एल्कलाइन बैटरी पर काम करता है.
प्रत्येक EVM प्रति मिनट 5 वोट दर्ज कर सकता है. एक ईवीएम में अधिकतम 3840 वोट डाले जा सकते हैं. मतदान के दौरान EVM की बैटरी को बदला नहीं जा सकता.
उम्मीदवारों की उपस्थिति में बैटरी को सील किया जाता है. कंट्रोल यूनिट (CU) में बैटरी को सेट कर सील कर दिया जाता है.
बैलेट यूनिट (BU) की थ्रेड सीलिंग मतदान केंद्र आवंटन से पहले होती है. मतदान अधिकारी बिना अनुमति के सील नहीं खोल सकते. अगर बैटरी खराब हो जाए, तो उसे बदलने की प्रक्रिया तय होती है.
पीठासीन अधिकारी (Presiding Officer), मतदान एजेंटों और सेक्टर अधिकारी की उपस्थिति आवश्यक होती है. बैटरी बदलने के बाद कंट्रोल यूनिट को फिर से सील किया जाता है.
इस प्रक्रिया की रिपोर्ट चुनाव आयोग (ECI) को भेजी जाती है. ईवीएम की बैटरी वोटिंग और काउंटिंग दोनों को ध्यान में रखकर लगाई जाती है.
बैटरी चार्ज की स्थिति सुनिश्चित करने के उपाय किए जाते हैं. इसलिए बैटरी खराब होने की समस्या कम आती है. बैटरी खराब होने की स्थिति में भी पारदर्शिता बरती जाती है.
EVM का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का पालन किया जाता है.