वोटिंग के दौरान इस लड़के ने एक बार नहीं बल्कि 8 बार डाला वोट, मचा हड़कंप
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ने दावा किया है कि उसने आठ बार वोट डाला है
वायरल वीडियो में उंगलियों से वह संख्या भी बना रहा है, जिसमें बता रहा है कि यह कौन सा नंबर का मतदान है
वायरल वीडियो को सहायक निर्वाचन अधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बूथ पर दोबारा मतदान की सिफारिश की गई है
वायरल वीडियो को अखिलेश यादव ने भी ‘एक्स’ शेयर किया है. फर्रुखाबाद में चौथे चरण के अंतर्गत 13 मई को मतदान हुआ था
फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र में एटा जिले का अलीगंज विधानसभा का एक बूथ शामिल है, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है
वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान राजन सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी खिरिया पमारान के रूप में हुई है, जिसका पिता ग्राम प्रधान भी रह चुका है
वायरल वीडियो को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस ने भी ‘एक्स’ पर शेयर किया है
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने ‘एक्स’ पर बताया है कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया है
सहायक रिटर्निग ऑफिसर ने नयागांव जिला एटा में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें धोखाधड़ी, चुनाव में गड़बड़ी, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराएं शामिल है
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जांच की जा रही है. नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी