क्या Ranveer Singh ने PM Modi की आलोचना की है? जानें Viral Video का सच...

लोकसभा चुनाव के बीच बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी का समर्थन करते हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो में रणवीर सिंह को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मोदीजी का उद्देश्य यही था कि वो हमारे दुखी जीवन, हमारी बेरोजगारी को, हमारी महंगाई को सेलिब्रेट करें.

वे आगे कहते हैं कि ऐसा इसलिए क्योंकि जो भारत वर्ष है, वह अन्याय काल की तरफ ऐसे बढ़ रहा हैं, इतनी स्पीड से बढ़ रहा है. हमें हमारे विकास, हमारे न्याय को मांगना कभी नहीं भूलना चाहिए. इसलिए सोचो और वोट दो.

फिर एक दूसरी आवाज में कहा जाता है, ‘जिन्हें देश की फिक्र है, वो न्याय के लिए वोट देगा.’ इसके बाद कांग्रेस का चुनाव चिह्न उभरता है और आवाज के साथ ‘वोट फॉर न्याय और वोट फॉर कांग्रेस लिखा हुआ आता है.’

इस वीडियो को ध्यान से देखने पर आसानी से समझा जा सकता है कि ये एक एडिटेड वीडियो है और AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) की मदद से रणवीर के बयान को बदल दिया गया है.

सोशल मीडिया पर लोगों ने रणवीर के इस फर्जी बयान से संबंधित मूल वीडियो को शेयर किया है. मूल वीडियो हाल ही में रणवीर सिंह की बनारस यात्रा का है. इसी से छेड़छाड़ करते हुए शेयर किया गया है, जो पूरी तरह से फर्जी है.

रणवीर सिंह, कृति सेनन और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ बीते 14 अप्रैल को वाराणसी पहुंचे हुए थे. डिजाइनर के लिए रैंप पर चलने से पहले उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी.