Election 2024: Delhi में गौतम गंभीर ने वोट डाला, जानें लोगों से क्या बोले

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में आज यानी 25 मई को छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 58 सीटों पर सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो चुकी है. 

आज जिन 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें दिल्ली की सभी 7 सीटें भी शामिल हैं.

इस बीच पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने स्वामी दयानंद सर्वोदय कन्या विद्यालय, ओल्ड राजिंदर नगर से अपना वोट डाला है. 

गंभीर वोट डाले के बाद कैमरे के सामने उंगली पर लगी स्याही को दिखाते हुए नजर आए.

पूर्व क्रिकेट पोलिंग बूथ से बाहर निकलते नजर आए इस दौरान उन्होंमे लोकसभा में वोट डालने वाले वोटर्स से खास अपील की. 

गंभीर ने कहा, "मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि हर किसी को बाहर आना चाहिए और यथासंभव बड़ी संख्या में मतदान करना चाहिए.

उन्होंने कहा की यह हमारी शक्ति है, यह हमारा लोकतंत्र है और लोकतंत्र को और भी मजबूत बनाने के लिए लोगों का बाहर आना और बड़ी संख्या में मतदान करना महत्वपूर्ण है.

गौतम गंभीर ने इस साल IPL 2024 में KKR की कमान संभाली है. उन्हें फ्रेंचाइजी ने मेंटॉर नियुक्त किया है.

उनके नेतृत्व में केकेआर की टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. चेन्नई में खिताबी मुकाबला KKR vs SRH के बीच 26 मई को खेला जाएगा.