चुनावी नतीजों से शेयर बाजार में मचा कोहराम, इन शेयरों में आई गिरावट
सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार उतार-चड़ाव जारी है. वास्तव में देश में सरकार एनडीए की बनेगी या फिर इंडिया की. इस बात का असमंजस शेयर में लगातार बनता हुआ दिखाई दे रहा है.
जब बाजार ओपन हुआ तो मात्र 5 मिनट में 600 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली.
अगले ही पल बाजार की ये तेजी काफूर हो गई और दोनों ही इंडेक्स लाल निशान पर आ गए. मात्र 15 मिनट के कारोबारी सत्र में ऐसा दो बार देखने को मिला.
सुबह 9 बजकर 30 मिनट में सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं निफ्टी में भी 153 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है.
जानकारों की मानें तो शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है. ये परिस्थितियां नई सरकार बनने और उसके बाद भी कुछ दिन जारी रह सकती है.
मंगलवार को शेयर बाजार में करीब 6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. अब बुधवार को भी शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार लार्सन एंड टुब्रो के अलावा एनटीपीसी के शेयरों में लगातार दूसरे दिन भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.
दोनों ही शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 1 से 2 फीसदी की गिरावट पर हैं.
वहीं दूसरी ओर एचयूएल के शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है.
वहीं एशियन पेंट, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, आईटीसी के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बीपीसीएल के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा पॉवरग्रिड के शेयर में 5 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में बुधवार को भी 4 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.