Elon Musk ने क्यों कहा EVM हैक हो सकती है? भाजपा नेता का जवाब— भारत आइए, हम बनाना सिखाएंगे आपको

दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन Elon Musk का एक बयान भारत में सियासी विवाद का विषय बन गया है, वो EVM पर बोले थे

दरअसल, एलन मस्क ने 15 जून को एक पोस्ट में लिखा- EVM हैक हो सकती है और इससे वोटिंग नहीं करवानी चाहिए

एलन मस्क ने कहा— EVM को खत्म कर देना चाहिए, इसे इंसानों या AI द्वारा हैक किए जाने का खतरा है

एलन मस्क ने कहा— अमेरिका में EVM से वोटिंग नहीं करवानी चाहिए

EVM पर एलन मस्क का पोस्ट वायरल होने पर भारत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षियों ने भी EVM पर सवाल उठाए

राहुल गांधी ने Elon Musk के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए कहा- भारत में EVM ब्लैक बॉक्स जैसी है, किसी को भी जांच की अनुमति नहीं है

Elon Musk को जवाब देते हुए भाजपा नेता और पूर्व IT मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा- भारतीय EVM सेफ हैं और किसी भी नेटवर्क या मीडिया से अलग हैं

चंद्रशेखर बोले— मस्क का बयान अमेरिका और अन्य स्थानों पर लागू हो सकता है- जहां वे इंटरनेट से जुड़ी वोटिंग मशीन बनाने के लिए नियमित कंप्यूट प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं

चंद्रशेखर बोले— भारतीय EVM में कोई कनेक्टिविटी नहीं, कोई ब्लूटूथ, वाईफाई, इंटरनेट नहीं है, यानी हैकिंग का भी डर नहीं है

पूर्व मंत्री चंद्रशेखर ने कहा— एलन मस्क.. हमें ट्यूटोरियल (सिखाने वाला संस्थान) चलाकर खुशी होगी, भारत की ईवीएम पूरी तरह सेफ हैं