अभिनेता प्रकाश राज से लेकर नारायण मूर्ति तक, वोट डालने पहुंचे ये दिग्गज, Videos
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान आज यानी 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शुरू हो गया.
दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 89 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में केरल की सभी 20 सीटो पर वोटिंग होनी है.
वहीं दूसरे चरण की वोटिंग वाले प्रमुख उम्मीदवारों में अभिनेता प्रकाश राज, लेखिका व राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति और इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति जैसे कई दिग्गज शामिल है.
अभिनेता प्रकाश राज ने कर्नाटक के बेंगलुरु में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है.
उन्होंने कहा है कि ‘मेरा वोट उस उम्मीदवार के लिए है जिस पर मुझे भरोसा है और दूसरा, पार्टियों के घोषणापत्र में उल्लिखित मुद्दों के लिए है. मैंने नफरत और देश को बांटने वाले लोगों के खिलाफ वोट किया है.
सुधा मूर्ति ने बेंगलुरु में लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाला.
उन्होंने कहा, "मैं सभी से कहना चाहती हूं कि घर पर बैठकर टिप्पणी न करें। कृपया बाहर आएं और अपना नेता चुनें... कृपया आएं और मतदान करें..."
लोकसभा चुनाव में अपना वोट डालने के बाद इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने कहा, "हर पांच साल में एक बार हमें अपने संविधान द्वारा दिए गए मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करने का अवसर मिलता है.