भगवान लगाएंगे बेड़ा पार! वोट डालने से पहले रवि किशन इस जगह दिखे पूजा करते

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 1 जून को सातवें व अंतिम चरण का मतदान शुरू हो चुका है.

इस दौरान 8 राज्यों की 57 सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है.

गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में गोरखपुर के मतदान केंद्र पर मतदान किया.

नामांकन से पहले उन्होंने पत्नी प्रीती किशन के साथ संकट मोचन मंदिन में  पूजा-अर्चना की. 

लुक की बात करें तो रवि किशन ने ओरेंज कुर्ता और व्हाइट धोती में नजर आ रहे हैं. माथे पर चंदन लगाए रवि किशन भक्ति में डूबे दिखे. 

वहीं उनकी पत्नी सूट पहने नजर आई. वह भी पति संग पूजा अर्चना करती नजर आईं. इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

वोट डालने के बाद, गोरखपुर से भाजपा सांसद और उम्मीदवार रवि किशन ने कहा, "मैंने विकसित भारत, राम राज्य और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए अपना वोट दिया है..."

गोरखपुर सीट पर भाजपा के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और बसपा के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला होना है.