केजरीवाल बगैर पढ़े बोलने में माहिर... जानें शाह ने ऐसा क्यों कहा?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने CAA को लेकर अपनी बात रखी. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला.

दरअसल, जब उनसे सवाल किया गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हाल ही में पीसी की थी. 

उनका कहना है कि अगर आप सिटीजन एमेंडमेंट एक्ट यानी CAA लेकर आ गए, तो जेबकतरे, चोरी ये सब बढ़ जाएगा. 

इस पर गृहमंत्री अमित शान ने कहा कि केजरीवाल बगैर पढ़े बोलने के लिए माहिर व्यक्ति हैं. 

उन्होंने यह कानून ही नहीं पढ़ा है. हमने कानून में लिखा है कि 31 दिसंबर 2014 तक जो शरणार्थी भारत आए हैं, उनके लिए यह कानून है. 

शान ने कहा कि जो 31 दिसंबर 2014 में यहां आ गए, वो तो ऑलरेडी यहां है. इन शरणार्थियों को जेबकतरे, रेपिस्ट कहना ठीक नहीं है. 

अमित शान बोले कि  केजरीवाल को इतना ही कहता हूं कि बांग्लादेश से इतने रोहिंग्या घुसपैठिए आए हैं, उनके लिए एक शब्द बोले होते, तो लिब्ररल दिखते. 

शान ने कहा कि, घुसपैठिए और शरणार्थियों में बड़ा अंतर है. जो यहां घुसकर आता है, गैर-कानूनी तरीके से आता है, वो घुसपैठिया होता है.

शान ने कहा कि जो शरण में आता है, धार्मिक प्रताणना के कारण आता है, अपने परिवार की बच्चियों की  आबरू की रक्षा के लिए आता है, अपने धर्म की रक्षा के लिए आता है, इसकी घुसपैठिया के साथ कभी भी तुलना नहीं कर सकते.