1971 में अगर मोदी होता तो PAK से करतारपुर साहिब लेकर ही रहता: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब में अपनी पहली सभा में विपक्ष (India Alliance) पर करारा हल्ला बोला, उन्होंने PAK का जिक्र किया

मोदी बोले, "1971 की जंग के बाद 90,000 से ज्यादा पाकिस्तानी फौजी हमारे कब्जे में थे, मैं विश्वास से कहता हूं, अगर तब मोदी होता, तो उनसे करतारपुर साहिब लेकर रहता, इसके बाद ही उनके फौजियों को छोड़ता."

पीएम मोदी ने पटियाला की सभा में इंदिरा पर तंज कसते हुए कहा, "तत्कालीन सरकार ऐसा नहीं करवा पाई और 70 साल तक हमें करतार साहिब के दर्शन दूरबीन से करने पड़ते थे."

पीएम मोदी ने कहा, "मुझसे जितनी सेवा हुई मैंने की...आज करतारपुर साहिब कॉरिडोर आपके सामने है."

पीएम मोदी ने कल हरियाणा के महेंद्रगढ़ में भी चुनाव सभा की. वहां मोदी ने वोटरों से अपील में कहा, "आप केवल पीएम ही नहीं देश का भविष्य भी चुन रहे हैं"

PM बोले— एक ओर आपके सामने जांचा-परखा सेवक मोदी है और दूसरी ओर कांग्रेस, आप, टीएमसी और द्रमुक जैसे सांप्रदायिक और जातिवादी दल हैं