Election 2024: ‘इंदौरी धरतीपकड़’ को जानते हैं? इस वजह से हैं चुनावों में मशहूर
इस बार के लोकसभा चुनाव चुनावों का 19 अप्रैल से आगाज हो गया है. पहले चरण में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 6 सीटों- शहडोल, मंडला, जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और सीधी सीटों पर चुनाव हुए हैं.
मध्य प्रदेश की इंदौर सीट पर 13 मई को चौथे चरण के तहत मतदान होंगे. इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 63 वर्षीय परमानंद तोलानी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है.
पेशे से रियल एस्टेट कारोबारी परमानंद की खास बात ये है कि उन्हें चुनाव में लगातार हार मिली है, लेकिन फिर भी वे हर चुनाव में अपनी किस्मत आजमाते हैं.
इस साल के लोकसभा चुनावों में उन्होंने 20वीं बार अपना नामांकन दाखिल किया है. चुनाव लड़ने के अपने अडिग हौसले के कारण वह ‘इंदौरी धरतीपकड़’ के नाम से मशहूर हैं.
तोलानी का दावा है कि वह 8 बार लोकसभा और 8 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं तथा 3 बार मेयर पद के लिए नगरीय निकाय चुनावों में भी किस्मत आजमा चुके हैं.
उन्होंने बताया कि वह एक बार अपनी पत्नी लक्ष्मी तोलानी को भी नगर निकाय चुनाव में उतार चुके हैं, क्योंकि तब मेयर का पद महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित कर दिया गया था.
तोलानी के मुताबिक, वह चुनाव लड़ने की अपनी खानदानी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. प्रिंटिंग प्रेस चलाने वाले उनके पिता मेठाराम तोलानी ने अपने जीवन में 30 साल तक लगातार अलग-अलग चुनाव लड़े थे.
तोलानी ने बताया कि वर्ष 1988 में उनके पिता के निधन के बाद 1989 से उन्होंने खुद चुनाव लड़ना शुरू कर दिया था.
2019 के लोकसभा चुनावों में तोलानी ने इंदौर सीट से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. उन्हें 1,233 वोट मिले थे. भाजपा के शंकर लालवानी ने 10.6 लाख मतों के साथ जीत दर्ज की थी.