AI की मदद से लोकसभा चुनाव में इजरायली कंपनी करने जा रही थी यह खेल
लोकसभा चुनाव में 7वें चरण की वोटिंग से ठीक पहले चैटजीपीटी के निर्माता 'OpenAI' ने बड़ा दावा किया है.
इसमें कहा गया है कि उसने भारतीय चुनावों पर केंद्रित सीक्रेट ऑपरेशन में AI के भ्रामक इस्तेमाल को रोकने के लिए 24 घंटे में कार्रवाई की है.
इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है.
ओपनएआई ने कहा कि इजरायल में एक पोलिटिकल कैंपेनिंग प्रबंधन फर्म STOIC ने गाजा संघर्ष के साथ-साथ भारतीय चुनावों पर कुछ सामग्री तैयार की.
OpenAI ने कहा, 'मई में इस नेटवर्क ने भारत पर केंद्रित कमेंट्स तैयार करना शुरू कर दिया जिसमें सत्तारूढ़ बीजेपी की आलोचना की गई और विपक्षी कांग्रेस की प्रशंसा की गई.
ओपनएआई ने कहा कि उसने इजरायल से संचालित खातों के समूह पर प्रतिबंध लगा दिया है.
इसका इस्तेमाल एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, अन्य वेबसाइट और यूट्यूब तक फैले प्रभावशाली अभियान के लिए सामग्री बनाने और एडिट करने के लिए किया जा रहा था.
रिपोर्ट में कहा गया कि मई की शुरुआत में इस नेटवर्क ने अंग्रेजी भाषा के कंटेंट के साथ भारत में दर्शकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया.
प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ये बिल्कुल स्पष्ट है कि बीजेपी कुछ भारतीय राजनीतिक दलों की ओर से फैलाई जा रही गलत सूचना और विदेशी हस्तक्षेप का निशाना थी.