Kashi Vishwanath मंदिर में पुजारी के वेश में पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाने से भड़के अखिलेश यादव, कहा— ये निंदनीय कृत्य

काशी यानी...महादेव की नगरी, यहां पर काशी विश्वनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों के लिए एक ड्रेस-कोड आया है

मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों की पोशाक भी अब पुजारियों जैसी कर दी गई है, यानी वे दिखने में अब पुजारी जैसे ही नजर आएंगे

मंदिर में पुजारियों की पोशाक में पुलिसकर्मी तैनात करने पर यूपी के पूर्व CM तथा विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव खफा हो गए

काशी विश्वनाथ मंदिर के अंदर पुजारियों की पोशाक में पुलिसकर्मी देखकर अखिलेश यादव ने आपत्ति जताई

अखिलेश ने उस अधिकारी को निलंबित करने की मांग की, जिसने मंदिर में पुजारियों की पोशाक में पुलिसकर्मी तैनात करने का आदेश दिया

अखिलेश ने कहा— इस तरह का आदेश देने वालों को निलंबित किया जाए, कल को इसका लाभ उठाकर कोई भी ठग भोली-भाली जनता को लूटेगा

अखिलेश ने सवाल दागा— पुजारी के वेश में पुलिसकर्मियों का होना किस ‘पुलिस मैन्युअल’ के हिसाब से सही है? 

अखिलेश ने कहा— ये निंदनीय है...भला उत्तर प्रदेश में ऐसा क्यों हो कि मंदिर में पुजारियों की पोशाक में पुलिसकर्मी ड्यूटी करे