1 जून को तमाम चैनलों के एग्जिट पोल में NDA की सत्ता में वापसी का अनुमान लगाया गया है. वहीं तीन एग्जिट पोल ऐसे हैं जिन्होंने एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलने की बात कही है.
पिछले दो आम चुनावों 2014 और 2019 में एग्जिट पोल, नतीजों से कितने करीब थे. पिछले दो आम चुनावों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने बड़े अंतर से जीत हासिल की थी.
बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव 7 अप्रैल से 12 मई के बीच हुए थे जबकि नतीजे 16 मई को घोषित किए गए थे. जबकि साल 2019 का चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच हुआ था और नतीजे 23 मई को घोषित किए गए थे.
साल 2014 के एग्जिट पोल पर नजर दौड़ाएं तो आठ एग्जिट पोल ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 283 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था जबकि यूपीए के खाते में 105 सीटें मिलने की बात कही गई थी.
2014 चुनाव नतीजों को देखें तो एनडीए ने इस चुनाव में 336 सीटें हासिल की थीं जबकि यूपीए ने मात्र 60 सीटें जीती थीं. इसमें बीजेपी के खाते में 282 सीटें मिली थीं जबकि कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं.
ऐसा ही कुछ हाल साल 2019 में भी देखने को मिला था. 2019 में 13 एग्जिट पोल ने एनडीए को 306 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था जबकि यूपीए को 120 सीटें मिलने की बात कही थी.
2019 के आम चुनाव में एनडीए को 353 सीटें हासिल हुईं थीं जबकि यूपीए के खाते में 93 सीटें आईं थीं. इस चुनाव में भाजपा ने 303 और कांग्रेस ने 52 सीटों पर जीत हासिल की थी.
2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार दूसरी बार सत्ता में लौटी थी. 2009 में चार बड़े पोल में यूपीए को औसतन 195 सीटें मिली थीं, जबकि एनडीए को 185 सीटें मिली थीं.
हालांकि चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल के रिजल्ट से बिल्कुल अलग थे. 2009 के आम चुनावों में यूपीए के खाते में 262 सीटें आईं थीं, जबकि एनडीए को 158 सीटें हासिल हुई थीं.