जानें यूपी में किन कंपनियों ने दिया सबसे ज्यादा चुनावी चंदा, इतने करोड़...
इलेक्टोरल बॉन्ड से सम्बंधित जानकारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा देने के बाद इसे चुनाव आयोग ने सार्वजनिक कर दिया है.
जिसके बाद लगातार उन कारोबारियों के नाम सामने आ रहे हैं, जिन्होंने राजनीतिक दलों को चंदा दिया है.
इसमें उत्तर प्रदेश की कंपनियों और कारोबारियों के नाम भी सामने आए हैं, जिन्होंने अरबों रुपये का चुनावी चंदा इलेक्टोरल बॉन्ड के रूप में राजनीतिक दलों को दिया है.
करीब 250 करोड़ रुपये का यह चंदा करीब-करीब सभी राजनीतिक दलों को दिया गया है. तो वहीं करीब दस कारोबारियों ने अपने नाम से छोटे-छोटे बॉन्ड भी खरीदे हैं.
चुनावी बॉन्ड में दी गई जानकारी के मुताबिक, ये कारोबारी यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, झांसी, सोनभद्र और महोबा सहित करीब 11 जिलों से जुड़े हैं.
इसमें हेल्थकेयर, इंफ्रा, शराब और ऊर्जा सेक्टर की कंपनियां सबसे आगे हैं, जिन्होंने चुनावी चंदा दिया है.
प्रदेश में सबसे अधिक इलेक्टोरल बॉन्ड गाजियाबाद के सुपर स्पेशिलिटी हेल्थ सेंटर, यशोदा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल ने खरीदे.
बताया गया है कि, नौ बार में 149 करोड़ रुपये का चंदा हॉस्पिटल ने राजनीतिक दलों को दिया. तो वहीं वर्ष 2022 में एक बार में सबसे अधिक 50 करोड़ के बॉन्ड खरीदे गए.
उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में चुनावी बान्ड खरीदे गए. लखनऊ की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एपको इंफ्राटेक, सोनभद्र के रेणुका इन्वेस्टमेंट्स एंड फाइनेंस आदि कई कंपनियों ने अच्छी-खासी संख्या में चुनावी बॉन्ड खरीदा.