चुनाव के नतीजों को लेकर अयोध्यावासियों पर बुरी तरह भड़के ‘रामायण’ के लक्ष्मण
अयोध्या में हुई बीजेपी की हार से सीरियल ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी को बड़ा दुख हुआ है.
सिर्फ अयोध्या ही नहीं पूरे लोकसभा चुनाव के रुझानों से ही सुनील बिलकुल खुश नहीं हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो और पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने मन की बात फैन्स के साथ शेयर की है.
सुनील ने एक्स यानी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम देखकर मैं बहुत ज्यादा नाराज हूं.
लेकिन इस बात की खुशी भी है कि मेरे दो पसंदीदा लोग ये चुनाव जीत गए हैं. वीडियो में सुनील कहते हैं, “जय श्री राम दोस्तों, मैं हमेशा कहता था कि वोट दीजिए, वोट दीजिए.
लेकिन मेरी बात किसी ने नहीं सुनी. अब नतीजा देखिए. गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. क्या ये सरकार 5 साल तक चल पाएगी?
इस सब के बीच मुझे सिर्फ इस बात की खुशी है कि कंगना रनौत जी और अरुण गोविल, मेरे दो पसंदीदा लोग ये चुनाव जीते. मैं दोनों को बधाई देना चाहता हूं.
और आगे के सफर के लिए उन्हें मेरी तरफ से शुभकामनाएं.” इस वीडियो के साथ अयोध्यावासियों पर नाराज सुनील लहरी ने कई पोस्ट भी शेयर किए है.
एक पोस्ट में हम बाहुबली फिल्म की वो तस्वीर देख सकते हैं, जहां कटप्पा अमरेंद्र बाहुबली की पीठ में तलवार घोंप देता है. इस तस्वीर में कटप्पा को अयोध्या कहा गया है, तो बाहुबली प्रभास को बीजेपी.
इस पोस्ट के साथ उन्होंने अयोध्यावासियों के लिए अपना गुस्सा जाहिर करते हुए और एक पोस्ट शेयर किया है, इस पोस्ट में लिखा गया है कि
अयोध्यावासियों आपकी महानता को सादर प्रणाम, आपने तो जब माता सीता को नहीं छोड़ा तो राम को टेंट से निकालकर भव्य मंदिर में विराजमान करनेवालों को धोखा देना कौन सी बड़ी बात है.
अयोध्यावासियों आपकी महानता को सादर प्रणाम, आपने तो जब माता सीता को नहीं छोड़ा तो राम को टेंट से निकालकर भव्य मंदिर में विराजमान करनेवालों को धोखा देना कौन सी बड़ी बात है.
कोटि-कोटि प्रणाम आपको, पूरा भारत कभी भी आपको अच्छी नजरों से नहीं देखेगा.