Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण में ये हैं 10 सबसे गरीब प्रत्याशी

हसनूराम अंबेडकरी हसनूराम अंबेडकरी, आगरा लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपनी किस्मत आजाम रहे हैं. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, इनके पास कुल संपत्ति  12,963 रुपये की है.

कैलाश कुमार यूपी के एटा सीट से कैलाश कुमार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में हैं. चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक, कैलाश कुमार की कुल संपत्ति 19 हजार रुपये है.

रवि कुमार यूपी के हाथरस से निर्दलीय उम्मीदवार रवि कुमार के पास कुल संपत्ति 21 हजार रुपये है. ये लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में तीसरे सबसे बड़े गरीब कैंडिडेट हैं. 

दिनेश कुमार बदायूं से निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश कुमार के पास कुल संपत्ति महज 30 हजार रुपये है. ये लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में चौथ सबसे गरीब उम्मीदवार हैं. 

महेंद्र सिंह आगरा (एससी) लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर किस्मत आजमा रहे महेंद्र सिंह के पास कुल संपत्ति 40 हजार रुपये की है. ये लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव में पांचवें सबसे गरीब उम्मीदवार हैं.

रश्मिकांत यूपी के फिरोजाबाद सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रश्मिकांत के पास 50 हजार रुपये की कुल संपत्ति है. 

पवन कुमार लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सातवें सबसे गरीब उम्मीदवार पवन कुमार हैं जो कि संभल लोगसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. लोक पार्टी से उम्मीदवार पवन कुमार के पास 80 हजार रुपये की कुल संपत्ति है.

मो. नजीम अली 8वें सबसे गरीब उम्मीदवार के तौर पर भारत जोड़ो पार्टी के कैंडिडेट मो. नजीम अली हैं. इसके पास कुल संपत्ति 2 03,343 है. 

एटा सीट से किसान क्रांति दल के उम्मीदवार अनुपम कुमार के पास 2,16,558 रुपये की कुल संपत्ति है. तीसरे चरण के चुनाव में सबसे गरीब उम्मीदवारों की लिस्ट में अनुपम कुमार 9वें स्थान पर हैं.

दसवें स्थान पर बरेली लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार वसीम मिया के पास कुल संपत्ति 2, 23, 769 रुपये की है.